भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 का एक गाना दर्शकों के बीच बहुत चर्चा मे है । गाना के बोल है “चिकन बिरयानी चम्पा की जवानी” इस गाना को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है । इस गाना मे आम्रपाली जबरदस्त  डांस करते हुई दिख रही है और वो लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है लाल रंग के साड़ी मे आम्रपाली दुबे बहुत खूबसूरत लग रही है । इस गाने की दिलचस्प बात यह है कि आम्रपाली इसमें मराठी स्टाइल अंदाज में नजर आ रही हैं । गाना मे आम्रपाली के साथ शुभी शर्मा और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ नज़र आ रहे है ।

इस गाना को कल्पना जी ने गाया है और इस गाना के बोल आज़ाद सिंह ने लिखा है । जबकि इस गाना को संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है । इस फिल्म के स्टार कास्ट दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा, संजय पाण्डेय और किरण यादव अन्य कलाकार मुख्य किरदार मे शामिल है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।

3 thoughts on ““चिकन बिरयानी चंपा की जवानी” Video Song – Amrapali Dubey & Nirahua

  1. I Want to See you as Soon as Possible , in SIDHI (Madhya Pradesh) 8457010506

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.