भोजपुरी सिनेमा के अदाकारा आम्रपाली दुबे और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ पर फिल्माया भोजपुरी गाना “तू बनबू लल्लू के लैला” इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह गाना भोजपुरी फिल्म “लल्लू के लैला” से लिया गया है। गाना के साथ-साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही। गाना का वीडियो एक शादी समारोह में फिल्माया गया है, वीडियो में आम्रपाली दुबे और निरहुआ रोमांटिक डांस करते दिख रही है। रोमांटिक डांस को दर्शक बहुत पसंद कर रही है।

गाना को दिनेश लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है, गाना के बोल संतोष पूरी ने लिखे है। गाना को संगीत मधुकर आनंद ने दिए है। आप को बता दे दर्शक निरहुआ और आम्रपाली दुबे के जोड़ी को बहुत पसंद करते है। तो देर किस बात के निचे गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है।

2 thoughts on ““तू बनबू लल्लू के लैला” Video Song – Nirahua & Amrapali Dubey

  1. Aap ka conrtect nomber chaiye may aap bhut bada fan hu

Comments are closed.