भोजपुरी सिनेमा के एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का रोमांटिक भोजपुरी गाना “तनी छू ला” इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । गाना के बोल से ही पता चल रहा है की यह गाना रोमांटिक और रोमैन्स से भरपूर है । यह गाना भोजपुरी फिल्म बेटा से लिया गया है । गाना के विडियो मे निरहुआ और आम्रपाली दुबे की शानदार रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है । विडियो मे निरहुआ और आम्रपाली दुबे रोमैन्स करते दिख रहे है । गाने के विडियो को सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
इस रोमांटिक गाना को कल्पना और ओम झा द्वारा गाया गया है । गाना का बोल श्याम देहाती द्वारा लिखा गया है । गाना को संगीत ओम झा ने दिये है । इस फिल्म के स्टार कास्ट दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, अशोक सम्राट अन्य कलाकार भी शामिल है । तो देर किस बात के गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।