भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ का गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल गाना का बोल है “रजाई में से” गाना के बोल से ही पता चल रहा है कि यह गाना रोमांटिक और रोमैन्स से भरपुर है । यह गाना भोजपुरी फिल्म राजा बाबू से लिया गया है, गाना के साथ-साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही । गाना के विडियो एक बेड रूम मे फिल्माया गया है । विडियो मे निरहुआ और आम्रपाली दुबे हॉट डांस करते दिख रहे है । दर्शक गाना को बहुत पसंद कर रहे है ।
गाना के बोल आज़ाद सिंह ने लिखा है जबकि इस गाना को कल्पना जी और छोटे बाबा ने गाया है । गाना को संगीत छोटे बाबा ने दिया है । दर्शक इस गाना के विडियो को बहुत पसंद कर रहे है, तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है ।