भोजपुरी सिनेमा के एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । गाना का बोल है “राजा जान मारे” गाना के बोल से ही पता चल रहा है की यह गाना रोमांटिक है । यह गाना भोजपुरी फिल्म मोकामा 0 Km से लिया गया है । गाना के साथ – साथ यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी । गाना के विडियो मे दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है ।
इस गाना को कल्पना और केवल प्रजापति ने मिला कर गए है । इस गाना को बोल प्यारे लाल यादव उर्फ कवि जी ने लिखा है । गाना को संगीत राजेश रजनीश जी ने दिये है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 5 करोड़ 10 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।