मैम मैं कमल जिला लखनऊ के पास जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं मैम मैं बचपन से फिल्मों और सीरियल में काम करना चाहता हूं लेकिन मेरी माली हालत ठीक न होने के कारण परिवार को चलाने के अलग अलग काम करने लगा मुझे मेरे लक्ष्य तक पहुंचाने में मेरी किसी ने मदद नहीं कि। आपके बारे में बहुत तरीफ सुनी है इसलिए आपसे अनुरोध करता हूं कि अगर आप थोडी सी भी मदद कर देगें मेरे लक्ष्य तक पहंुचाने में तो मैं आपका ये ऐहसान कभी नहीं भूलूंगा मैं इस सम्बन्ध में काफी लोगो से प्रार्थना कर चुका हूं पर आज तक मेरी किसी ने मदद नहीं कि मैं बडी आशा और उम्मीद के साथ आपसे प्रार्थना कर रहा हूं।
सहयोग का अपेक्षी
कमल बाजपेई
ईमेल-kamalbajpai2551@gmail.com
+91-9919-333-669