भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ का एक विडियो सॉन्ग इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । वायरल गाना का बोल है “होठ ललिया चीखे दा ना” गाना के बोल से ही पता चल रहा है की यह गाना रोमांटिक और रोमैन्स से भरपुर है । गाना के विडियो मे बेहद बोल्ड अंदाज मे दिख रही है और वो विडियो मे बेहद हॉट लग रही है । निरहुआ और आम्रपाली के फैंस इस गाना को बहुत पसंद कर रहे है ।

इस गाना को खुद दिनेश लाल यादव ने गाया है जबकि गाना के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखा है । गाना को संगीत राजेश रजनीश ने दिया है । दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, संजय पाण्डेय अन्य कलाकार अहम् किरदार मे नज़र आ रहे है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है और गाना का लुप्त उतजते है ।