भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे पर फिल्माया भोजपुरी गाना का विडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल गाना के बोल है “लव के लिए बॉयफ्रैंड चाहिए” हालांकी यह गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है, लेकिन यह गाना आज भी इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । यह गाना भोजपुरी फिल्म शुभ विवाह का है । गाना के विडियो में प्रमोद प्रेमी यादव और आम्रपाली दुबे के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है । दर्शक गाना के विडियो को बहुत पसंद कर रहे है ।

इस गाना को प्रमोद प्रेमी यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है । गाना के बोल श्याम देहाती ने लिखे है जबकि इस गाना को संगीत ओम झा ने दिये है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 1 करोड़ 10 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।

2 thoughts on ““लव के लिए बॉयफ्रैंड चाहिए” Video Song – Amrapali Dubey & Pramod Premi Yadav

  1. Amrapali ji bhojpuri industry ki sabse quiet actress hai

Comments are closed.