भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना ‘करेला मन की पट जाई’ (Karela Man Pat Jayi ) का वीडियो इंटरनेट और दर्शकों के बीच धुम मचा रहा है। गाना के बोल से ही पता चल रहा है की यह गाना रोमांटिक और रोमैन्स से भरपूर है । यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘आशिक आवारा’ से लिया गया है । गाना के विडियो रात और बरसात मे शूट किया गया है । इस गाना को दर्शकों के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है ।

गाना को खुद दिनेश लाल यादव और कल्पना ने गाया है । गाना के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखा है और संगीत राजेश रजनिश ने दिया है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 3 करोड़ 10 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है, तो अब देर किस बात के गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।