भोजपुरी फिल्म “आशिक आवारा” का एक गाना गाना दर्शक के बीच बहुत चर्चा मे है । गाना का बोल है “जाड़ के जोगाड़ काके जा” गाना के बोल से ही पता चल रहा है की यह गाना रोमांटिक और रोमैन्स से भरपूर है । गाना के विडियो मे दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे रोमांटिक डांस करते नज़र आ रही है । गाना के साथ – साथ फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी । गाना के विडियो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।

गाना को इन्दु सोनाली ने अपने आवाज दी है । गाना का बोल श्याम देहाती जी ने लिखा है जबकि इस गाना को संगीत राजेश-रजनीश ने दिया है। इस फिल्म के स्टार कास्ट दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, सुशील सिंह अन्य कलाकार मुख्य किरदार मे शामिल है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है ।

2 thoughts on ““जाड़ के जोगाड़ काके जा” Video Song – Amrapali Dubey & Dinesh Lal Yadav

Comments are closed.