अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव का नया भोजपुरी गाना का विडियो हाल ही मे रिलिज़ हुआ है । रिलिज़ होते ही यह गाना सोशल नेटवर्क पर वायरल होने लगा । यह गाना भोजपुरी फिल्म रोमियो राजा से लिया गया है । यह गाना दर्द से भरपूर है, गाना के विडियो मे आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव रोते हुए नज़र आ रहे है । दर्शक गाना को विडियो बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाना को प्रियंका सिंह और प्रवल रंजन ने मिल कर गए है । इस दर्द भरा गीत के बोल प्यारे लाल यादव उर्फ कवि जी ने लिखा है और संगीत मधुकर आनंद जी ने दिए है । इस फिल्म के स्टार कास्ट खुद दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे है । आप को बता दे यह गाना कुछ ही घंटा मे 5 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर इस बात के गाना सुनते है ।