भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का भोजपुरी हॉट सॉन्ग “हमरा चोलिया में गईल बा समाई” इंटरनेट पर गर्दा मचा रहा है । गाना के बोल से ही पता चल रहा है कि यह गाना यहा पूरा रोमैन्स और रोमांटिक से भरपूर है । यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से लिया गया है । इस गाना के विडियो मे निरहुआ और आम्रपाली दुबे इंजॉय करते नज़र आ रहे है । दर्शक इस गाना के विडियो को बहुत पसंद कर रहे है ।

इस गाना को कल्पना जी ने गाया है । आप को बता यह गाना अभी तक 5 करोड़ 10 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के गाना सुनते है और इंजॉय करते है ।

One thought on ““हमरा चोलिया में गईल बा समाई” Hot Video Song – Amrapali Dubey & Nirahua

Comments are closed.