भोजपुरी सिनेमा ने हिट जोड़ी दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना “दुनिया जाए चाहे भाड़ में” का विडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । यह गाना भोजपुरी फिल्म आशिक आवारा से लिया गया है । गाना के विडियो मे दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के बीच शानदार कैमिस्ट्रि देखने को मिल रहा है । गाना के साथ – साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफ़ल रही थी । गाना के विडियो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।

इस गाना को खुद दिनेश लाल यादव और कल्पना जी ने अपने आवाज से सजाए है । गाना को बोल श्याम देहाती जी ने लिखा है और म्यूजिक राजेश रजनिश ने दिया है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 5 करोड़ 10 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के गाना सुनते है ।