भोजपुरी सिनेमा के एक्टर दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे पर फिल्माया भोजपुरी गाना “चोख सामान बा” इंटरनेट पर गर्दा मचा रहा है । यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘दूध का कर्ज’ से लिया गया है । इस गाना के विडियो मे आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ और खेसारी लाल यादव जबरदस्त डांस करते दिख रहे है । दर्शक इस गाना के विडियो को बार – बार देख रहे है ।
गाना को खुद खेसारी लाल यादव ने अपने आवाज से सजाए है । इस फिल्म के स्टार कास्ट दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे मुख्य किरदार मे शामिल है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 1 करोड़ 50 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है ।