चुनाव प्रचार के आख़िरी दौर में आम्रपाली ने भी आज़मगढ़ में निरहुआ का साथ दिया। पवन सिंह के साथ आम्रपाली दुबे व कुछ अन्य भोजपुरी कलाकारों ने रोड शो के दौरान आज़मगढ़ की जनता से निरहुआ को वोट देने की अपील की ।

ग़ौरतलब रहे की इस से पहले भोजपुरी के और भी कलाकार आज़मगढ़ में निरहुआ के लिए चुनाव प्रचार कर चुके हैं । दो दिन पहले ही अरविंद अकेला उर्फ़ कल्लू भी निरहुआ के लिए स्टेज व रोड शो कर के वोट माँग चुके हैं । कुछ दिन पहले ही आम्रपाली दुबे से कुछ पत्रकारों ने पूछा की आप निरहुआ के चुनाव प्रचार में क्यूँ नहीं जाती हैं इस पर आम्रपाली दुबे ने कहा की वो निरहुआ के बुलाने पर ज़रूर जाएँगी ।

देखें विडीओ :

2 thoughts on “Video: आम्रपाली दुबे पहुँची आज़मगढ़, निरहुआ व पवन सिंह के साथ प्रचार

Comments are closed.